Asati Samaj Parichay

भोपाल

यूटयूब वीडियो--भोपाल असाटी समाज द्वारा अ भा महासभा के सहयोग से भवन पूजन एवम वन भोज स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्नasati vaishya Parichay असाटी समाज का स्नेह सम्मेलन वार्षिक महोत्सव सम्पन्न.... 2024 को असाटी समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन स्नेह सम्मेलन समारोह घोड़ा पछाड़ रेस्ट हाउस में 14 जनवरी को आयोजित किया जिसमें महासभा के अध्यक्ष वीरेन्द्र असाटी ,डॉ रमेश असाटी,सशि असाटी अंकुर असाटी सहित अन्य पदाधिकारी सम्मलित हुए, असाटी समाज के मुख्य संरक्षक अशोक गुप्ता असाटी विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि असाटी समाज भवन हेतु जगह क्रय की गई है जिसका विधिवत भूमि पूजन किया गया, दान राशि मे महासभा द्वारा 10 लाख जमीन क्रय हेतु चेक दिया गया, इसी दान दाताओं की लाइन लग गई थोड़ी ही देर करीब 25 लाख दान मिल गया, समाज भवन करीब 70 लाख की लागत से पूर्ण होगा जिसमें समाज असाटी बंधुओ का विशेष योगदान आगे भी रहेगा, समाज भवन को लेकर के असाटी समाज के लोगों में काफी उत्साहवर्धन दिख रहा है भवन हेतु स्वेच्छा से अधिक राशि दे रहे हैं ऐसे समाज बंधु धन्यवाद के पात्र हैआज स्नेह सम्मेलन के अवसर भारतीय पारंपरिक खेलकूद मैं महिलाओं द्वारा कुर्सी दौड़, बच्चों द्वारा रेस प्रतियोगिता, तथा तंबोला का भी आयोजन सम्पन हुआ, साथ ही विभिन्न प्रकार तत्पश्चात स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया गया, 22 तारीख को हो रहे अयोध्या मैं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सामाजिक बन्धुओ को घर-घर झंडा वितरण किया गया,इस अवसर पर संजीव असाटी,राकेश असाटी,आर आर असाटी,राम असाटी दीपक नायक,मणिकांत गुप्ता तथा सामाजिक बंधु उपस्थित थे।👇
आसाटी समाज भवन के लिए मंत्री कृष्णा गौर ने दी 10 लाख की सहयोग राशि ... भोपाल। असाटी समाज समिति भोपाल एवं अखिल भारतीय महासभा के मुख्य संरक्षक अशोक गुप्ता असाटी के नेतृत्व में समिति का प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर से भेंट की। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने असाटी समाज भवन के निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि प्रदाय करने के लिए ज्ञापन दिया। जिस पर मंत्री श्रीमति कृष्णा गौर ने 10 लाख रुपए की राशि दो भाग में दिए जाने आश्वासन दिया। इस अवसर समाज के वीरेन्द्र असाटी (अध्यक्ष) आरआर असाटी, अरविंद असाटी, राजेंद्र असाटी, दीपक नायक, राकेश नायक, राम असाटी , संजीव असाटी, स्वामी प्रसाद नायक, श्रीमती सरिता असाटी, श्रीमती भारती असाटी ,श्रीमती कोमल देवी नायक, जेपी असाटी, मणिकांत गुप्ता असाटी मौजूद रहे।

भोपाल में प्रतिभावान सम्मा न समारोह 2019

भोपाल में असाटी दिवस

भोपाल में प्रतिभावान सम्मान समारोह 2 -

Scroll to top