Asati Samaj Parichay

महासभा सदस्यता अभियान

असाटी दिवस पर पूना में सदस्यता अभियान शुभारंभ, मिलन कार्यक्रम🙏🙏

असाटी समाज महासभा की ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त एवं भुगतान करने हेतु प्रक्रिया चंदू असाटी 9425405688🙏🙏

असाटी समाज महासभा की ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त एवं भुगतान करने हेतु प्रक्रिया चंदू असाटी 9425405688🙏🙏

🔹 ’’महासभा की सदस्यता क्यों ले

’’अखिल भारतीय असाटी वैश्य समाज महासभा’’ एक रजिस्टर्ड संस्था है, जो हमारे समाज की प्रगति, एकता और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्यरत है। आज हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि महासभा की ’सदस्यता’ लें और समाज को और अधिक संगठित एवं सशक्त बनाने में भागीदार बनें।

1. ✅ ’’संगठित समाज का निर्माण’’ रजिस्टर्ड महासभा के माध्यम से समाज के हर सदस्य को एक सूत्र में बांधने का अवसर।

2. 🏛️ ’’शासकीय मान्यता’’ रजिस्टर्ड संस्था होने के कारण शासकीय योजनाओं, सुविधाओं एवं प्रक्रियाओं में समाज की भागीदारी सुनिश्चित होती है।

3. 🔍 ’’पारदर्शिता और जिम्मेदारी’’ समाज की सभी गतिविधियाँ शासकीय नियमानुसार पारदर्शिता से होती हैं, जिसकी नियमित ऑडिटिंग भी होती है।

4. 🌐 ’’ऑनलाइन और ऑफलाइन नेटवर्किंग’’ सदस्यों की जानकारी (नाम, पता, मोबाइल आदि) के माध्यम से समाज के लोग पूरे भारत में आपस में जुड़ सकते हैं।

5. 🏦 ’’स्थानीय समितियों को सशक्त बनानारू’’ महासभा के पंजीकरण क्रमांक से स्थानीय समितियाँ उपसमिति के रूप में कार्य कर सकती हैं दृ जिससे बैंक खाता खोलना, फंड प्राप्त करना और योजनाओं को लागू करना आसान होता है।

6. 🗳️ ’’लोकतांत्रिक भागीदारीरू’’ समाज में निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्याशी बनने और वोट देने का अधिकार सुनिश्चित होता है जो सामाजिक लोकतंत्र को मजबूत करता है।

7. 💪 ’’एकता में शक्तिरू’’ सदस्यता हमारी सामूहिक शक्ति का प्रतीक है दृ जितने अधिक सदस्य, उतनी ही अधिक प्रभावशीलता।

🌺 ’’आपका सदस्य बनना सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आपके स्नेह, श्रद्धा और समाज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।’’

🔔 ’’अतः आइए, शत-प्रतिशत सदस्यता अभियान में भाग लें और समाज को नई दिशा देने में महासभा का सहयोग करें।’’

’’👉 आज ही आनलाइन निम्न लिंक को क्लिक कर महासभा सदस्य बनें समाज से जुड़ें, और समाज को जोड़ें।’’

’’अखिल भारतीय असाटी वैश्य समाज महासभा दृ
“एकता, विकास और सम्मान की राह पर।”’’

असाटी समाज महासभा की ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त एवं भुगतान करने हेतु लिंक 👇

समाज को राष्ट्रीय स्तर पर आपस में जोड़ने, समाज की स्थानीय समितिया महासभा के रजिस्ट्रेशन नम्बर का उपयोग महासभा की उप समिति मानते हुए शासकीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने, स्थानीय समितियां इस रजिस्टेशन का उपयोग बैंक एकाउंट खुलवाने के साथ ही सामाजिक लोकतंत्र को मजबूती देकर निर्वाचन में प्रत्याशी और मतदाता बनने का अतिरिक्त अवसर भी है। अतः शत प्रतिशत सदस्यता का लक्ष्य पूरा करने में संगठन का सहयोग करे.

अपने सामाजिक संगठन अखिल भारतीय असाटी समाज महासभा की सदस्यता लेना, संगठन की शक्ति का परिचायक तो है ही, आपका संगठन के प्रति स्नेह,आसक्ति और सम्मान भी है,

समस्त पदाधिकारी अखिल भारतीय असाटी समाज महासभा 🙏🙏

1- महासभा की सदस्यता सटई, बिजावर, पुणे,बल्देवगढ़ आमगांव, बालाघाट, लामटा धुवारा में पूर्णता की ओर है ।

2- तिरोडा, बुढागर छतरपुर, शाहगढ, घुवारा, बड़ागांव, हटा, अमानगंज, पनागर इंद्राणा, कांटी, कटनी मैं स्थानीय समितियों एवं क्षेत्र प्रभारियों क़ो महासभा की सदस्यता की बुकलेट सौंपकर इस कार्य हेतु प्रतिनिधियों की नियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई 🙏🙏 🙏🙏

समाज के सभी महिला,पुरुष एवं युवा, जिनकी उम्र 1जनवरी 2025 को भी 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है,ऐसे सभी लोग दी जा रही लिंक के माध्यम से लिंक में दिए गए निर्देशों को पूर्ण करते हुए सीधे स्वयं भी अपनी इच्छा अनुसार महासभा के 1 कार्यकाल हेतु (100रू) या आजीवन (1000रु) सदस्यता ले सकते है।शुल्क भुगतान उपरोक्त लिंक में दिए गए QR code द्वारा ही किया जा सकता है।
धन्यवाद

*नोट.. किसी भी प्रकार की आनलाइन प्रक्रिया में आने वाली परेशानी के लिए राष्ट्रीय सह प्रभारी (सदस्यता अभियान) श्री राजेंद्र ( चंदू) असाटी जी (9425405688) से मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

निवेदक ……असाटी …. एवं क्षेत्र प्रभारी अखिल भारतीय असाटी समाज महासभा क्षेत्र
———————————————

महासभा के संविधान की धारा
४,५ एवं ६ के अनुसार सदस्यता का विवरण निम्नानुसार है :-
१. समाज का प्रत्येक व्यक्ति (पुरुष या स्त्री), जो १८ वर्ष से अधिक आयु के हो एवं जिसे संस्था का संविधान मान्य हो, वो संस्था का सदस्य हो सकेगा।
सदस्यता के प्रकारः-
१. आजीवन (शुल्क १०००रु) २. महासभा के १ कार्यकाल हेतु (शुल्क १००रू) । यह सदस्यता महासभा के १ कार्यकाल के
लिए ही है, उसके बाद यह स्वतः समाप्त हो जाएगी एवं इसका पुनः नवीनीकरण कराना होगा।

सदस्यता प्राप्त करते ही संगठन के निर्वाचन में मताधिकार एवं किसी एक पद के लिए निर्वाचित
होने का अधिकार स्वतः प्राप्त हो
जाएगा।
———————————————-

महासभा की सदस्यता का
विवरण
महासभा के संविधान की धारा
४,५ एवं ६ के अनुसार सदस्यता का विवरण निम्नानुसार है :-
१. समाज का प्रत्येक व्यक्ति (पुरुष या स्त्री), जो १८ वर्ष से अधिक आयु के हो एवं जिसे संस्था का संविधान मान्य हो, वो संस्था का सदस्य हो सकेगा।
सदस्यता के प्रकारः-
१. आजीवन (शुल्क १०००रु) २. महासभा के १ कार्यकाल हेतु (शुल्क १००रू) । यह सदस्यता महासभा के १ कार्यकाल के
लिए ही है, उसके बाद यह स्वतः समाप्त हो जाएगी एवं इसका पुनः नवीनीकरण कराना होगा।

सदस्यता प्राप्त करते ही संगठन के निर्वाचन में मताधिकार एवं किसी एक पद के लिए निर्वाचित
होने का अधिकार स्वतः प्राप्त हो
जाएगा।

यह महानगर एवं विदेशों में रहने वाले सामाजिक बंधुओं पर भी समान रूप से लागू होगा।
दिव्यांग, विधवा महिला, ८० वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुष महिला को निःशुल्क सदस्यता दी जाएगी।
महासभा को प्राप्त सदस्यता शुल्क का ६०% महासभा के पास एवं ४०% स्थानीय समिति के पास जाएगा।स्थानीय समिति के ४०% में से ५०% स्थानीय वरिष्ठ समिति को एवं शेष २५-२५% स्थानीय महिला एवं

महासभा की सदस्यता का
विवरण के बारे में जाने एवं सुने Page 13
महासभा के संविधान की धारा
४,५ एवं ६ के अनुसार सदस्यता का विवरण सुने
१/ समाज का प्रत्येक व्यक्ति (पुरुष या स्त्री), जो १८ वर्ष से अधिक आयु के हो एवं जिसे संस्था का संविधान मान्य हो, वो संस्था का सदस्य हो सकेगा।
सदस्यता के प्रकार के बारे में jane
१/आजीवन (शुल्क १०००रु) २/ महासभा के १ कार्यकाल हेतु (शुल्क १००रू) । यह सदस्यता महासभा के १ कार्यकाल के लिए ही है, उसके बाद यह स्वतः समाप्त हो जाएगी एवं इसका पुनः नवीनीकरण कराना होगा सदस्यता प्राप्त करते ही संगठन के निर्वाचन में मताधिकार एवं किसी एक पद के लिए निर्वाचित होने का अधिकार स्वतः प्राप्त हो जाएगा।

यह महानगर एवं विदेशों में रहने वाले सामाजिक बंधुओं पर भी समान रूप से लागू होगा।
दिव्यांग, विधवा महिला, ८० वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुष महिला को निःशुल्क सदस्यता दी जाएगी।
महासभा को प्राप्त सदस्यता शुल्क का ६०% महासभा के पास एवं ४०% स्थानीय समिति के पास जाएगा।स्थानीय समिति के ४०% में से ५०% स्थानीय वरिष्ठ समिति को एवं शेष २५-२५% स्थानीय महिला एवं महासभा सदस्यता अभियान

प्रिय असाटी महासभा सदस्यता अभियान के सभी क्षेत्रीय प्रभारी, सहप्रभारी एवं
सदस्यगण..
——-=============

इस अभियान से जुड़ने पर आप सभी का हार्दिक स्वागत और अभिवादन। आपकी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से हम अपने उद्देश्य में सफलता प्राप्त करेंगे

आप सभी से विनम्र अपील है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में हर सदस्य तक पहुंचें, उन्हें इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें, और महासभा के उद्देश्यों को समाज के हर कोने तक पहुंचाएं।
आपकी मेहनत और समर्पण से ही हम इस अभियान को महासभा सदस्यता अभियान
एक नया आयाम दे सकते हैं और अपने समाज के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं।
आपके सहयोग और समर्पण केलिए पुनः धन्यवाद।

राष्ट्रीय प्रभारी/सहप्रभारी/ सदस्यता
अभियान
अखिल भारतीय असाटी
महासभा🙏🙏

यूटयूब वीडियो--अनुक्रमिका /सटई में कार्यक्रम /वाच आन यूटयूब पर क्लिक करें /चैनल को सब्सक्राइब करें👇 sati vaishya parichay /सतई में महासभा की सदस्यता पर चर्चा / शिक्षा सारथी योजना/ स्थाई सदस्यता शिक्षा सारथी योजना के अंतर्गत इंदौर में छात्रावास हेतु एक दान समाज के नाम /भोपाल में समाज भवन/वर्तमान में समाज के सम्मुख विवाह संबंधी परेशानी एवं विवाह विच्छेदो के निवारण पर चर्चा हुई
Scroll to top