Asati Samaj Parichay

छतरपुर

छतरपुरअसाटी समाज युवा समिति के सदस्यों द्वारा कल दिनांक 3/1/2025 दिन शुक्रवार रात 9:00 बजे असहाय जरूरतमंद लोगों को ढूंढ ढूंढ कर युवा समिति के द्वारा कंबल वितरित किए गए हैं
दमोह असाटी महिला समिति &छतरपुर महिला समिति द्वारा अयोजित गरबा महोत्सव 2024 वाच आन यूटयूब पर क्लिक करें @asativaishyaparichay
छतरपुर....असाटी समाज के द्वारा मनाया गया शरद पूर्णिमा महोत्सव.... बच्चो एवं महिलाओ के द्वारा किये गए सांस्कृतिक प्रोग्राम

दशहरा मिलन समारोह में असाटी समाज की महिलाओं ने दी प्रस्तुती।

अखिल भारतीय असाटी समाज की वीरांगना दशहरा मिलन कार्यक्रम, ईशानगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में किया गया। समाज की महिलाओं ने भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की पूजा-अर्चना की। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बच्चों ने जहां नृत्य, गीत व कविताओं की प्रस्तुति दी, वहीं महिलाओं ने भी डांडिया नृत्य, भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां दी। साथ ही एक दूसरे को तिलक एवं पान खिलाकर गले मिले। और असत्य पर सत्य की विजय के पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस दौरान समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता असाटी,जमुना असाटी, मेवा असाटी, वंदना असाटी, सरोज असाटी, सुषमा असाटी सपना असाटी, संगीता असाटी, भगवती असाटी, चंपा असाटी, नीतू असाटी, विद्या असाटी, मेघा असाटी, दीपा असाटी, पल्लवी असाटी, भारती असाटी, मुन्नी असाटी, शशि असाटी, रोशनी असाटी, सपना असाटी, रश्मि असाटी, ममता असाटी, नैंसी असाटी सहित दर्जनों समाज की महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे

पार्ट 2 सावन उत्सव ईसानगर सतई छतरपुर तिरोड़ा आमगांव कटनी इंदौर सागर बालाघाट काटी बल्देवगढ़ वाच आन यूटयूब पर क्लिक करें
दिनांक14/08/22दिन रविवार को तिरंगा रैली का आयोजन// राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री राजेंद्र (चंदू) असाटी दमोह ने छतरपुर में पदाधिकारियों से समाज के संगठन, शिक्षा, ऑनलाइन अविवाहितों के परिचय आदि के संबंध में सौजन्य भेट की/ छतरपुर असाटी समाज का दिनांक 6/6 /20 22 को निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ जोकि चुनाव समिति पर्यवेक्षक श्री जगदीश प्रसाद जुआरिया जी, रमेश चंद्र असाटी, श्री राधे लाल जी असाटी, श्री बालमुकुंद जी असाटी, श्री बी एल गुप्ता जी, एवं समस्त असाटी समाज छतरपुर बंधु एवं महिलाओं के बीच संपन्न हुआ जिसमें श्री सुनील असाटी जी को पुनः असाटी समाज छतरपुर का अध्यक्ष चुना गया एवं श्रीमती कल्पना असाटी जी को पुनः महिला अध्यक्ष चुना गया श्री राहुल असाटी जी को युवा अध्यक्ष चुना गया समस्त चुनावी प्रक्रिया सर्व सहमति से निर्विरोध चुनी गई इसके लिए छतरपुर असाटी समाज सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती है प्रेषक - शैलेश असाटी छतरपुर👌💐 उक्त जानकारी असाटी समाज छतरपुर के पेज में अपलोड/ओपन लिंक एंड विजिट द वेबसाइट http://asativaishyaparichay.in/?page_id=55
महासभा द्वारा संरक्षक,मार्गदर्शक एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्षों का मनोनयन किया जा रहा है,जिसकी सूची जारी की जा रही है। अखिल भारतीय असाटी वैश्य समाज महासभा आप सभी को हार्दिक बधाई देती है और उम्मीद करती है कि आपकी निरंतर सक्रियता एवं कुशल मार्गदर्शन में समाज हितैषी कार्य निरंतर जारी रहेंगे। नोट :1/ कटनी क्षेत्र,हीरापुर शाहगढ़ क्षेत्र,इंदौर क्षेत्र,खुरई बीना क्षेत्र से मार्गदर्शकों की नियुक्ति शीघ्र ही की जाएगी। 2 / जबलपुर क्षेत्र,दमोह क्षेत्र,सागर बंडा क्षेत्र,बिजावर सटई क्षेत्र,खुरई बीना क्षेत्र,घुवारा बड़ागांव क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्षों का मनोनयन शीघ्र ही किया जाएगा जय असाटी समाज डॉ विशाल असाटी महामंत्री अखिल भारतीय असाटी वैश्य समाज महासभा

किताब खोलने के लिए पिक्चर के ऊपर क्लिक करें लोड होने तक इंतजार करें एवं स्‍क्राल कर पीछे ≤ ≥ आगे पेजवार पढ् सकते है

Please wait while flipbook is loading. For more related info, FAQs and issues please refer to DearFlip WordPress Flipbook Plugin Help documentation.

Details of kshetra in short with thanks 

Scroll to top