असाटी समाज दर्पण पत्रिका परिवार के तत्वाधान में नव वर्ष मिलन समारोह सम्पन्न
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
मां नर्मदा जी के तट पर भगवान श्री पशुपतिनाथ जी की छत्र छाया में लमेटा घाट जबलपुर में असाटी समाज दर्पण पत्रिका के तत्वाधान एवं श्री दिनेश पप्पी असाटी जी के संयोजन में असाटी समाज का नव वर्ष मिलन समारोह ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ। अतिथिगढ़ ,जबलपुर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के समाजबंधुओं, मातृशक्तियों एवं बच्चे उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमति सरिता असाटी, वरिष्ठ महिला समाज सेवी, प्रमुख अतिथीगढ़ राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमति शशि असाटी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री अंकुर असाटी, राष्ट्रीय युवा महामंत्री श्री रामकुमार असाटी जी को मंचासिन कराया गया। अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। संगीतमय श्री गणेश वंदना प्रस्तुत की गई, गणेश वंदना के बाद अतिथियों का पुष्प गुच्छ, श्रीफल एवं शाल भेंटकर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात भजन की प्रस्तुति दी गई। सभी समाज बंधुओं के समक्ष राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमति शशि असाटी जी का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। सभी अतिथियों ने नव वर्ष पर सभी समाज बंधुओं को अपने अपने उद्बोधन में शुभकामनाएं प्रेषित की।
श्रीमति अर्चना सचिन असाटी के निर्देशन में एवं श्रीमति नेहा आशीष असाटी जी के विशेष सहयोग से कु . राधिका, कु. नमामि, कु. वैदेही, मास्टर दिव्यांश, मास्टर शुभ, मास्टर पुलकित, मास्टर आदर्श द्वारा समाज में पड़ रहे सोशल मीडिया के कुप्रभाव का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया। इस नई सोच को सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की है।
कार्यक्रम में मनोरंजक दो गेम खिलाए गए। जिनके विजेता के नाम निम्नानुसार है।
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
प्रथम गेम के विजेता
1-रेवांश असाटी , जबलपुर
2-खुशी असाटी , गढ़ा
3-श्रीमति आशा असाटी (पनागर)
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
द्वितीय गेम के विजेता
1-श्रीमति आशा असाटी, गढ़ा
2-श्रीमति मंजू असाटी, मदर टेरेसा
3-श्रीमति सरिता असाटी, जबलपुर
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
भोजन के पश्चात लकी ड्रा के पुरस्कार घोषित हुए जिनके विजेता निम्नानुसार है।
1-विहान गिरीश असाटी, अमखेरा
2-श्रीमति श्रद्धा शिवकांत असाटी, गढ़ा
3-केतन दिलीप असाटी, गढ़ा
4-श्री संतोष असाटी, नगर निगम जबलपुर
5-श्री सतीश कुंदनलाल असाटी, गढ़ा
6-श्रीमति संगीता ब्रजेश असाटी, दीक्षितपुरा
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
इसके साथ साथ सभी लोगों ने तंबोला (हाऊजी) का आनंद लिया। कार्यक्रम में मिलोंनिगंज परिवार द्वारा अतिथियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए समाज बंधुओं की मां नर्मदा जी की फोटो भेंट की।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन श्री शैलेंद्र गुप्ता जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्री सुनील मंचू असाटी, व्यवस्थापक एवं श्री अरूण असाटी, संपादक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
आभार
हम आभारी है सभी समाजबंधुओं,मातृशक्तियों एवं बच्चों का।
हम आभारी है कार्यक्रम अध्यक्ष, सभी प्रमुख अतिथिगढ़ के।
हम आभारी है कार्यक्रम के संयोजक श्री दिनेश पप्पी असाटी जी के।
हम आभारी है संस्थापक सदस्य, व्यवस्थापक, संपादक, मार्गदर्शक मंडल, असाटी समाज दर्पण पत्रिका के संपादक मंडल सदस्य एवं विशेष सहयोगी के।
हम आभारी है मंच संचालक श्री शैलेन्द्र गुप्ता जी के।
हम आभारी है भोजन व्यवस्था प्रभारी श्री कमलेश असाटी जी के।
हम आभारी है कार्यक्रम में नाटक में भाग लेने वाले बच्चे , निर्देशक, विशेष सहयोगी के।
हम आभारी है भजन गायक श्री सतेन्द्र जी के।
हम आभारी है उन सभी समाज बंधु एवं मातृशक्ति का जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया।
विवेक सी एक असाटी
मीडिया प्रभारी
असाटी समाज दर्पण पत्रिका परिवार
असाटी समाज दर्पण पत्रिका परिवार , की नई पहल 👨🏻💼 अविवाहित युवक/युवती परिचय पुस्तिका 🧑🏻💼
बालाघाट लिंक
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd46TFw9QZv9HmYRmEC9fDaEiyY6rcUuXRlDey0V8nDl6N9BA/viewform?usp=sf_link
छत्तीसगढ़ लिंक
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScqzByDH1QpO2fQGA3KXOKgAqXwFnRxt3Eq6zZgqfE7qhR9Fw/viewform?usp=sf_link
भोपाल लिंक
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSel-3QzU1leOfpyF0U1FTtgtPMQu8i9x6SphZ_D78ty3KWEPQ/viewform?usp=sf_link
- इंदौर लिंक
गोंदिया लिंक
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfqSxb59y_lk6HpseiScQmbIQOtpxYhJer5LZQkszg47Khp1Q/viewform?usp=sf_link
असाटी समाज दर्पण पत्रिका परिवार , की नई पहल 👨🏻💼 अविवाहित युवक/युवती परिचय पुस्तिका 🧑🏻💼
Please wait while flipbook is loading. For more related info, FAQs and issues please refer to DearFlip WordPress Flipbook Plugin Help documentation.